वीर विनोद(Veer Vinod)
कविराज श्यामल दास मेवाड़ महाराणा सज्जन सिंह के आश्रित कवि थे। चार खंडों में रचित इस ग्रंथ पर कविराज को ब्रिटिश सरकार द्वारा केसर ए हिंद की उपाधि प्रदान की गई। इस ग्रंथ में मेवाड़ के विस्तृत इतिहास वृत्त सहित अन्य संबंधित रियासतों के इतिहास का भी वर्णन है। मेवाड़ महाराणा सज्जन सिंह ने श्यामल दास को कविराज एवं महामहोपाध्याय की उपाधि से विभूषित किया था।
Leave a Reply