राजस्थान की प्रसिद्ध ओढ़नियाँ (Rajasthan ke prsiddh odhaniyan)
जवाहर बांध की ओढ़नी
जवाहर जैसे छोटी छोटी बिंदी वाली जमीन और बेल बूटे वाला पल्लू होता है इसकी जमीन सफेद तथा बुंटीया लाल काले रंग में होती है ।
तारा भात की ओढनी
आदिवासी महिलाओं में विशेष लोकप्रिय इसकी जमीन पूरी रंगत लिए हुए लाल होती है एवं किनारी का छोर काला आकृति तारों जैसी दिखती है।
लहरभांत की ओढ़नी
ज्वारभांत जैसी बिंदिया से लहरिया बना होता है। किनारा एवं पल्लू ज्वारभांत जैसा ही होता है।
कैरिभांत की ओढ़नी
इसके किनारे व पल्लू में केरी एवम जमीन में ज्वारभांत जैसी बिंदियाँ होती है ,जमीन लाल रंग की एवं बिंदियाँ सफ़ेद व पीले रंग की होती है
Leave a Reply