कहो मन से…
सभी परिवार जनों का इस मंच पर तहे दिल से स्वागत है हमारी इस छोटी से प्रोग्राम की मुहिम कहो मन से आपको जरूर पसंद आएगा हमारे इस प्रोग्राम का उद्देश्य एक ही है की इसी मंच को अपना परिवार मानकर अपने विचार रखें ताकि अपने परिवार जनों को एक अच्छी प्रेरणा व अच्छी राय मिल सके इस मंच पर समय-समय पर प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि एक सभ्य समाज से संबंधित होंगे आप इन प्रश्नों का उत्तर देते रहिएगा और जिन मित्रों के जवाब अच्छे होंगे उनको हाइलाइट्स किया जाएगा जिसे अन्य मित्र भी पढ़ कर अपने परिवार में एक अच्छा संदेश दे पाएंगे और आप सब परिवार जनों से हमारा एक निवेदन है कि आप इन सवालों के लिंक को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में शेयर कीजिएगा ताकि इस मंच पर आपको नए नए लोगों के अच्छे विचार पढ़ने को मिले
आज का सवाल
सवाल :1
बच्चे अपने माँ-बाप के सपनों को कब तोड़ते है?
अपना उत्तर नीचे कमेंट बॉक्स में दें
Leave a Reply